Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर
उत्तर प्रदेश में नाबालिग से बलात्कार की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार :-
बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ला ने बताया कि बुधवार दोपहर मुरवल गांव निवासी 2० वर्षीय युवक पुन्नू को 15 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना आज सुबह हुई। परिजनों की शिकायत पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए महिला जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।