आयुष मंत्रालय द्वारा बताए गए Kadha से भगा सकते हैं कोरोना को दूर :-
इंटरनेट डेस्क। लम्बे समय बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवाई नहीं मिल पाई है। यह वायरस अभी तक दुनिया में कई करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।
अभी तक व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को मजबूत करके ही इस बीमारी से बच सकता है। काढ़े की सहायता से लोग अपनी रोग प्रतिरोधिक क्षमता को मजबूत कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री और आयुष मंत्रलाय ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए काढ़ा पीने की लोगों को सलाह दी है।
आयुष मंत्रलाय द्वारा बनाई गई काढ़ा बनाने की विधि:
सामग्री: सौंठ, मुन्नक्का (काला), दालचीनी, काली मिर्च पाऊडर, तुलसी के पत्ते, अदरक, गुड़ स्वादानुसार नींबू और पानी।
विधि: -सबसे पहले 100-150 एमएल पानी गर्म कर लें। इसमें 1 चम्मच अदरक या सौंठ डाल लें।
-दो से तीन काली मिर्च पीसकर डालें।
– चार से पांच काला मुन्नका डालें।
-चार से पांच तुलसी के पत्ते डालें।
-स्वादानुसार गुड डालें।
– इसके बाद काढ़े को उबाल आने तक पकाएं बाद में छान लें।
-इसके बाद आपका काढ़ा तैयार हो जाता है। अब इसमें स्वादानुसार नींबू का रस मिलाएं।