LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : देश में कोरोना का कहर लगातार जारी 46 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 87 लाख 28 हजार 795 लाख हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 879 नए मरीज मिले और इस दौरान 547 लोगों की मौत हुई. गुरुवार को 49 हजार 79 लोग रिकवर भी हुए हैं. कोरोना से अब तक 81 लाख 15 हजार 580 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 1 लाख 28 हजार 688 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लाख 84 हजार 547 लोगों का इलाज चल रहा है. यानी ये एक्टिव केस हैं.

देश में बीते 24 घंटे में 46 हजार नए केस, दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 5  करोड़ के पार | Zee Business Hindi

देश के कुछ राज्यों में एक्टिव केस में हो रही बढ़ोतरी चिंता का सबब बन गया है. गुरुवार को देश में 46 हजार 988 एक्टिव केस बढ़े, इनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 4 हजार 351 मरीज कम हुए. 17 राज्यों में एक्टिव केस कम हुए हैं तो 16 राज्यों में बढ़े हैं. सबसे ज्यादा 1244 मरीज दिल्ली में बढ़े हैं.

India Covid-19 Updates: देश में कोरोना ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे  में सबसे ज्यादा 97,570 मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार -  Coronavirus news in hindi ...

दिल्ली में कोरोना से गुरुवार को 104 लोगों की मौत हो गई. यहां एक दिन में जान गंवाने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 7,053 नए केस मिले हैं. अब तक दिल्ली में कुल 4,67,028 केस सामने आए हैं. 4,16,580 मरीज ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की कुल संख्या 7,332 हो चुकी है. 43,116 एक्टिव केस हैं.

Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंचा, अब  तक 1 लाख 8 हजार से ज्यादा की मौत - Covid india live updates in hindi indias  covid tally

उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 1848 नए केस आए. 2112 मरीज ठीक हुए और 20 की मौत हो गई. अब तक 5 लाख 3 हजार 159 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 22 हजार 562 मरीजों का इलाज चल रहा है. 4 लाख 73 हजार 316 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 7281 की मौत हो चुकी है.

Coronavirus In World Live Update Covid 19 Cases In Italy Iran China Wuhan  Us France Pakistan Spain Germany Uk Norway South Korea - Corona World Live:  दुनियाभर में साढ़े तीन लाख से

कितनी है डेथ रेट और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी है. 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है.

Coronavirus Updates: Coronavirus Cases in India COVID-19 treatment Lockdown  COVID-19 outbreak - Coronavirus Live Update: कोरोनावायरस लॉकडाउन : 12 मई से  रेलवे शुरू करेगा अपनी सेवाएं | India News in Hindi

दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में अबतक पांच करोड़ 30 लाख 69 हजार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 12 लाख 98 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 करोड़ 71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 45 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड छह लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 9 हजार 593 लोगों की मौत हो गई. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं. वहां हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button