LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशधर्म/अध्यात्म

अयोध्या में दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रामलला के दर्शन होगा भव्य दीपोत्सव

राम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. रामायण के 11 प्रसंगों पर आधारित झांकिया निकलेंगी, जो साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक जाएंगी.

दोपहर 3.30 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करेंगे. इस दौरान रामलला के सामने दीपक जलाकर सीएम योगी दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे.https://twitter.com/ANINewsUP/status/1326913621457309700?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1326913621457309700%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fayodhya-grand-ayodhya-deepotsav-today-5-lakh-51-thousand-earthen-lamps-will-be-lit-for-world-record-know-full-schedule-upas-3336274.html

यहां से सीएम योगी 4 बजे राम कथा पार्क पहुंचेंगे. वह राम कथा पार्क में भगवान राम और माता सीता का स्वागत करेंगे. इसके बाद भगवान राम का राज्याभिषेक होगा. शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सरयू तट पर पहुंचेंगे और आरती करेंगे. सरयू आरती के बाद राम की पैड़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपक प्रज्जवलित करेंगे. बता दें कि शुक्रवार को अयोध्या में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए 5 लाख 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या के ही सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 14 नवंबर की सुबह सीएम योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद गोरखपुर रवाना हो जाएंगे.

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव आज, रामलला के दरबार से सीएम योगी करेंगे शुभारंभ,  जानिए पूरा कार्यक्रम

7 अनूठी संस्कृतियों के दर्शन होंगे एक साथ
बता दें रघुनंदन के स्‍वागत को अयोध्‍या में संस्‍कृतियों की सतरंगी छटा बिखरेगी. गुजरात से लेकर बुंदेलखंड तक 7 अनूठी संस्‍कृतियों के दर्शन सरयू तट पर एक साथ होंगे. योगी सरकार ने दीपोत्‍सव को खास बनाने के लिए गुजरात, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखण्‍ड, ब्रज और बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों के साथ ही स्‍थानीय कलाकारों को भी अयोध्‍या आमंत्रित किया है.

रामलला के सामने पहला दीप जलाकर सीएम योगी ने भव्य दीपोत्सव का किया शुभारंभ >  Ujjawal Prabhat | उज्जवल प्रभात

दीपोत्‍सव के जरिये योगी सरकार खास तौर से बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों को विश्‍वस्‍तरीय मंच देगी. राज्‍य सरकार के संस्‍कृति विभाग ने बुंदेलखण्‍ड की दीवारी टोली को विशेष तौर पर दीपोत्‍सव में शामिल किया है. दोहा, छंद, चौपाई की तान, ढोल की थाप और थाली की छन, छन की धुन पर मस्‍त बुंदेली जवानों की नृत्‍य करती टोली दीपोत्‍सव को अपने अनूठे अंदाज में खास बनाएगी.

Related Articles

Back to top button