Main Slideदेशबड़ी खबर

सोने में करें निवेश, पिछले 10 साल में भाव 19,704 से 50,057 रुपये/10 ग्राम :-

रिटर्न के लिहाज से देखा जाए तो सोने में निवेश को सुरक्षित समझा जाता है। हालांकि म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार की तुलना में इसमें रेट ऑफ रिटर्न कम रहता है। फिर भी हमारे देश में संस्कृति, परंपरा और रिटर्न के लिहाज से सोना सबसे सेफ इनवेस्टमेंट माना जाता है। आइए एक उदाहरण से समझते हैं कि भारत में बाजार भाव पर सोने में निवेश करने पर 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा। यदि एक निवेशक ने बुधवार 3 नवंबर, 2010 को धनतेरस के मौके पर 19,704 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीदा। इस साल धनतेरस पर या एक दिन पहले बृहस्पतिवार 12 नवंबर, 2020 को वह अपना सोना बेचता है तो उसे 50,057 रुपये मिलेंगे। यानी 19,704 रुपये लगाने पर उसे मूल धन के साथ 30,353 रुपये ब्याज के तौर पर मिले। रिटर्न की बात करें तो उसे इस सोने की खरीद पर एकमुश्त 154.04 प्रतिशत का मुनाफा (रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट) मिला। सालाना रिटर्न के लिहाज से देखें तो उसे 9.75 प्रतिशत का वार्षिक मुनाफा (एनुअलाइज्ड रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट) प्राप्त हुआ।

Pradosh Vrat And Hast Nakshatra Increase The Importance Of Worship Of  Dhanteras - Allahabad News

धनतेरस की तिथि 24 कैरेट सोने के भाव
शुक्रवार 13 नवंबर, 2020 50057
शुक्रवार 25 अक्टूबर, 2019 38273
मंगलवार 17 अक्टूबर, 2017 29635
शुक्रवार 28 अक्टूबर, 2016 29932
सोमवार 9 नवंबर, 2015 25648
मंगलवार 21 अक्टूबर, 2014 27558
शुक्रवार 1 नवंबर, 2013 29847
रविवार 11 नवंबर, 2012 31640
सोमवार 24 अक्टूबर, 2011 26691
बुधवार 3 नवंबर, 2010 19704

आरबीआई इस समय साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड (एसजीबी) ऑफर कर रहा है। इस एसजीबी के तहत एक निवेशक प्रति वित्त वर्ष 1 ग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक के लिए निवेश कर सकता है। 1 ग्राम की कीमत 5,177 रुपये है। हर 1 ग्राम खरीद पर 50 रुपये की विशेष छूट मिल रही है। यानी छूट के बाद 1 ग्राम की कीमत 5,127 रुपये है।

एसजीबी मैच्याेर हाेने की अवधि 8 वर्ष है। 5 साल बाद एसजीबी बेचने का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस बाॅन्ड के साथ सरकार 2.5 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं बाॅन्ड से प्राप्त रिटर्न पर टैक्स भी नहीं लगेगा। यानी आम के आम गुठलियों के दाम। एसजीबी के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा। निवेशक चाहे तो बाॅन्ड अपने डिमेट अकाउंट में रख सकता है।

हिंदू पांचांग में धनतेरस के पवित्र मौके पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा रही है। इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड (एसजीबी) ऑफर कर रहा है। धनतेरस के मौके पर एसजीबी निवेश का एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। क्योंकि इसमें गाेल्ड के बाजार भाव पर रिटर्न के साथ 2.5 प्रतिशत सालाना ब्याज और 50 रुपये प्रति 1 ग्राम की छूट भी मिल रही है। रिटर्न पर टैक्स छूट ने तो इस ऑफर को सोने पर सुहागा बना दिया है।
धनतेरस पर सोना-चांदी सस्ता, इंटरनेशनल मार्केट में सोना महंगा
धनतेरस पर सोना-चांदी सस्ता, इंटरनेशनल मार्केट में सोना महंगा
यह भी पढ़ें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रिटर्न के लिहाज से देखा जाए तो सोने में निवेश को सुरक्षित समझा जाता है। हालांकि म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार की तुलना में इसमें रेट ऑफ रिटर्न कम रहता है। फिर भी हमारे देश में संस्कृति, परंपरा और रिटर्न के लिहाज से सोना सबसे सेफ इनवेस्टमेंट माना जाता है। आइए एक उदाहरण से समझते हैं कि भारत में बाजार भाव पर सोने में निवेश करने पर 10 साल में कितना रिटर्न मिलेगा। यदि एक निवेशक ने बुधवार 3 नवंबर, 2010 को धनतेरस के मौके पर 19,704 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीदा। इस साल धनतेरस पर या एक दिन पहले बृहस्पतिवार 12 नवंबर, 2020 को वह अपना सोना बेचता है तो उसे 50,057 रुपये मिलेंगे। यानी 19,704 रुपये लगाने पर उसे मूल धन के साथ 30,353 रुपये ब्याज के तौर पर मिले। रिटर्न की बात करें तो उसे इस सोने की खरीद पर एकमुश्त 154.04 प्रतिशत का मुनाफा (रिटर्न ऑफ इनवेस्टमेंट) मिला। सालाना रिटर्न के लिहाज से देखें तो उसे 9.75 प्रतिशत का वार्षिक मुनाफा (एनुअलाइज्ड रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट) प्राप्त हुआ।

सोने के भाव चढ़े तो चांदी की चमक भी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव हुए तेज
सोने के भाव चढ़े तो चांदी की चमक भी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव हुए तेज
यह भी पढ़ें
धनतेरस की तिथि 24 कैरेट सोने के भाव
शुक्रवार 13 नवंबर, 2020 50057
शुक्रवार 25 अक्टूबर, 2019 38273
मंगलवार 17 अक्टूबर, 2017 29635
शुक्रवार 28 अक्टूबर, 2016 29932
सोमवार 9 नवंबर, 2015 25648
मंगलवार 21 अक्टूबर, 2014 27558
शुक्रवार 1 नवंबर, 2013 29847
रविवार 11 नवंबर, 2012 31640
सोमवार 24 अक्टूबर, 2011 26691
बुधवार 3 नवंबर, 2010 19704
साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड में निवेश पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट
आरबीआई इस समय साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड (एसजीबी) ऑफर कर रहा है। इस एसजीबी के तहत एक निवेशक प्रति वित्त वर्ष 1 ग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक के लिए निवेश कर सकता है। 1 ग्राम की कीमत 5,177 रुपये है। हर 1 ग्राम खरीद पर 50 रुपये की विशेष छूट मिल रही है। यानी छूट के बाद 1 ग्राम की कीमत 5,127 रुपये है।
8 साल में हो जाएगा मैच्योर, 5 साल का एग्जिट ऑप्शन
एसजीबी मैच्याेर हाेने की अवधि 8 वर्ष है। 5 साल बाद एसजीबी बेचने का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस बाॅन्ड के साथ सरकार 2.5 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं बाॅन्ड से प्राप्त रिटर्न पर टैक्स भी नहीं लगेगा। यानी आम के आम गुठलियों के दाम। एसजीबी के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा। निवेशक चाहे तो बाॅन्ड अपने डिमेट अकाउंट में रख सकता है।
मार्च 2021 तक है ऑफर, जानें कहां से खरीदें गोल्ड बाॅन्ड
बहुत सारे बैंक अपने कस्टमर्स को एसजीबी खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं। धनतेरस के बाद भी एसजीबी अगले महीने दिसंबर, जनवरी 2021, फरवरी 2021 और मार्च 2021 में भी उपलब्ध रहेगा। एसजीबी कोई भी निवेशक बैंक, पोस्ट ऑफिस या आरबीआई की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करके खरीद सकता है।

यह साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड सरकारी सिक्योरिटी है। इसमें निवेश हर लिहाज से सुरक्षित है जैसे निवेश की गई रकम पर 2.5 प्रतिशत सालाना ब्याज की गारंटी, प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट, रिटर्न पर टैक्स में राहत, सोने के बाजार भाव पर रिटर्न, इलेक्ट्राॅनिक फार्म में रखने की सुविधा, चोरी का डर नहीं, बेचने पर मेकिंग चार्ज कटने की भी चिंता नहीं।

Related Articles

Back to top button