Main Slideदेशबड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जैसलमेर के जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह ही इस साल में सेना का हौसला बढ़ाने के लिए दिवाली का त्योहार उनके साथ मनाने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस बार जैसलमेर बॉर्डर पर भारतीय सेनाओं के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मना सकते हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम. नरवणे भी शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हर साल दिवाली का त्योहार देश की रक्षा में तैनात सेना के जवानों के साथ मनाते हैं. पीएम मोदी इससे पहले जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर सेना के जवानों के बीच जाकर दिवाली मना चुके हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी जवानों से बात करते हैं और उन्हें खुद अपने हाथों से मिठाई खिलाते हैं |

जैसलमेर में जवानों संग दिवाली मना सकते हैं PM मोदी, CDS-सेना प्रमुख भी  होंगे साथ pm narendra modi will diwali celebration jaisalmer border indian  army jawans - News Nation

पिछले कई महीनों से लद्दाख में भारत और चीन के सेना के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई हैं. ऐसे में पीएम मोदी का जवानों के साथ मिलना सेना के हौंसले को बढ़ाएगा. इसके साथ् ही सेना के जवान भी अपने बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकर काफी अच्छा महसूस करेंगे. बता दें कि लद्दाख तनाव के बीच पीएम मोदी अचानक लेह पहुंच गए थे और उन्होंने जवानों से बातकर उनके अंदर जोश भर दिया था |

Related Articles

Back to top button