प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जैसलमेर के जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह ही इस साल में सेना का हौसला बढ़ाने के लिए दिवाली का त्योहार उनके साथ मनाने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस बार जैसलमेर बॉर्डर पर भारतीय सेनाओं के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मना सकते हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम. नरवणे भी शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हर साल दिवाली का त्योहार देश की रक्षा में तैनात सेना के जवानों के साथ मनाते हैं. पीएम मोदी इससे पहले जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर सेना के जवानों के बीच जाकर दिवाली मना चुके हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी जवानों से बात करते हैं और उन्हें खुद अपने हाथों से मिठाई खिलाते हैं |
पिछले कई महीनों से लद्दाख में भारत और चीन के सेना के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई हैं. ऐसे में पीएम मोदी का जवानों के साथ मिलना सेना के हौंसले को बढ़ाएगा. इसके साथ् ही सेना के जवान भी अपने बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकर काफी अच्छा महसूस करेंगे. बता दें कि लद्दाख तनाव के बीच पीएम मोदी अचानक लेह पहुंच गए थे और उन्होंने जवानों से बातकर उनके अंदर जोश भर दिया था |