Main Slideदेशबड़ी खबर

चिल्ड्रेंस डे पर बच्चों को तोहफा, लंबे समय में मिलेगा दमदार मुनाफा :-

माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य सपना देखते हैं। बच्चों की अच्छी पढ़ाई, अच्छा कैरियर और फानेंशियल सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकताएं होती हैं। ऐसे में बच्चों की जरूरत के मुताबिक फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद अहम है। मार्केट में निवेश के कई ऐसे विकल्प हैं, जिन्हें बच्चों के लिए या उनके नाम पर शुरू किया जा सकता है। बाल दिवस के खास मौके पर सीएनबीसी-आवाज़ निवेश के 5 बेस्ट ऑप्शन बताएंगे ताकि आप अपने बच्चों को बेहतरीन दिवाली गिफ्ट दे सकें।

5 Cool Children's Day Gift Ideas For Perfect Celebration

बाल दिवस पर निवेश के लिए शैल भटनगार का सुझावः ICICI Prudential US Bluechip Equity Fund

शैल भटनागर ने बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए ICICI Prudential US Bluechip Equity Fund (G) में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें Category के रूप में Equity: International लेना चाहिए। 12 नवंबर को इसका NAV सिर्फ 38.33 रुपये रहा जो कि काफी सस्ता माना जा रहा है।

शैल ने आगे कहा कि इस फंड के RETURN पर नजर डालें तो इसने 1 साल में 17.2 प्रतिशत, 3 साल में 18.7 प्रतिशत, 5 साल में 15.5 प्रतिशत और 7 साल में 13.6 प्रतिशत जबकि अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक 17.2 प्रतिशत के रिटर्न दिये हैं।

बाल दिवस पर निवेश के लिए हर्षदा सावंत का सुझावः गोल्ड ETF

हर्षदा ने बाल दिवस के मौके पर गोल्ड ETF में निवेश करने की सलाह दी है। सोने में दमदार रिटर्न देखने को मिला है। साल 2000 में इसका भाव 44000 था जबिक साल 2020 में इसका भाव 50000 हो गया है इस लिहाज से इसमें तबसे लेकर आज तक 1100 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। सोने में 5 साल में 100 प्रतिशत, 3 साल में 71 प्रतिशत रिटर्न देखने को मिला है। इसका YTD 30 प्रतिशत रहा है।

क्या होता है गोल्ड ETF

गोल्ड ETF एक्सचेंज में ट्रेड होने वाली गोल्ड यूनिट होता है जिसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसे डीमैट अकाउंट में रख सकते हैं। गोल्ड ETF एक्सचेंज पर ट्रेड होते हैं। सोने की कीमतों के मुताबिक NAV में बदलाव होता है और गोल्ड ETF के रिटर्न गोल्ड सेविंग फंड से बेहतर होते हैं।

इसमें निवेश करने से फिजिकल गोल्ड रखने की जरूरत नहीं होती है। ज्वेलरी, सिक्के और बार खरीदने और बेचने में चार्ज लगता है जबकि गोल्ड ETF में चार्ज काफी कम होता है। हालांकि ये यह वास्तविक गोल्ड की तरह ही होता है और इसमें सोने की कम से कम मात्रा में निवेश का विकल्प उपलब्ध होता है।

हेमंत ने HDFC BANK और HDFC पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसकी ग्रोथ प्री-कोविड लेवल पर आ गई है। इसकी बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर सबसे मजबूत बैलेंसशीट है। इसके डिपॉजिट और लोन ग्रोथ सेक्टर से बेहतर हैं। बैंक का डिजिटल सेगमेंट में खास फोकस है। इतना ही नहीं इसने चुनौतीपूर्ण समय में भी एसेट क्वालिटी में सुधार किया है। बाजार को Sashidhar Jagdishan से बड़ी उम्मीद है जिनके बारे में कहा जाता है निवेश करने के लिए सिर्फ नाम ही काफी है।

Related Articles

Back to top button