Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

अमेरिका को कोरोना मुक्त बनाने में जुटे जो बाइडेन, ‘कोविड समन्वयक’ करेंगे नियुक्त :-

व्हाइट हाउस के भावी ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ रॉन क्लैन ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के वैश्विक महामारी से निपटने के कार्यों के प्रबंधन के लिए एक ‘कोविड समन्वयक’ नियुक्त करेंगे। ‘एमएसएनबीसी’ पर बृहस्पतिवार रात क्लैन ने कहा कि वह (कोविड समन्वयक) सीधा राष्ट्रपति से सम्पर्क करेंगे और दैनिक रूप से उन्हें वैश्विक महामारी से जुड़ी अद्यतन जानकारी देंगे।

Democratic Party, Candidate Biden, congratulated the people of Jainism on  the occasion of Paryushan, launched a campaign to woo Hindus. |  ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति कैंडिडेट बिडेन ने जैन धर्म ...

उनका एक दल भी होगा, जो कि टीका वितरण के काम का समन्वय करेगा, आपूर्ति में व्यवधान को दूर करेगा और जांच की सुविधा को और बेहतर बनाएगा। पूर्व राष्ट्रपति बराब ओबामा के कार्यकाल में क्लैन ने 2014 में इबोला कार्रवाई में समन्वयक की भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Back to top button