देश में कोरोना का कहर लगातार जारी 24 घंटे में आये लगभग 44000 नए मामले
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने अभी भी राहत दी हुई है. हालांकि राजधानी दिल्ली की बिगड़ती स्थिति ने हर किसी को परेशान कर दिया है. यही कारण है कि दीपावली के खास मौके पर लोगों से घर के अंदर परिवार के साथ ही त्योहार मनाने की अपील की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 44 हजार 684 नए केस सामने आए हैं, जबकि 520 लोगों की मौत हुई है.
नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 87,73,479 हो गई है. उधर दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस को कहर बढ़ता दिख रहा है. इसी का नतीजा रहा कि दुनिया भर में बीते 24 घंटों में छह लाख 56 हजार नए केस सामने आए. इनमें सबसे अधिक अमेरिका में एक लाख 84 हजार नए केस, जबकि इटली में करीब 41 हजार नए केस सामने आए हैं. दोनों देशों के लिए यह रिकॉर्ड संख्या है.
उधर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 81,63,572 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 80 हजार 719 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 29 हजार 188 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,29,491 कोरोना जांच की गई है. इस समय कोरोना से सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित दिखाई दे रहा है तो वह राजधानी दिल्ली.
गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 1152 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,116 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण से अब तक 3791 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 1078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक 1,69,936 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. गुजरात में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित 12,389 मरीजों का उपचार चल रहा और 67,34,467 नमूनों की जांच हो चुकी है.