उत्तराखंडप्रदेश

UK: त्योहारी सीजन में आज से देहरादून से प्रयागराज के बीच चलाई गई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

त्योहारी सीजन में देहरादून से प्रयागराज के बीच चलाई गई दून-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आज से यानी शनिवार से चलेगी। हरिद्वार-लक्सर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते दो दिन 12 व 13 नवंबर को इस ट्रेन को लक्सर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। देहरादून रेलवे स्टेशन के अपर स्टेशन अधीक्षक (संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि शनिवार से ट्रेन देहरादून स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन देहरादून से दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन मुरादाबाद, अलीगढ़, इटावा, कानपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी। इसके अलावा देहरादून से हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन भी रात 10:10 बजे जाएगी।

मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस से 281 और हावड़ा से गए 303 यात्री

त्योहारी सीजन में दून से चलाई गई देहरादून-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल से शुक्रवार को 281 यात्री व देहरादून हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल से 303 यात्री रवाना हुए, जबकि यही ट्रेनें अगर रेलवे ने एक सप्ताह पहले चलाई होती तो अधिक यात्रियों को इनका लाभ मिलता।

त्योहारी सीजन की तैयारियों को देखते हुए करीब एक माह पहले पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, लेकिन बोर्ड ने बीते गुरुवार को देहरादून से मुजफ्फरपुर व हावड़ा के लिए एक-एक ट्रेन चलाने की अनुमति दी। आमतौर पर त्योहारी सीजन में देहरादून से चलने वाली ट्रेन पैक रहती हैं, लेकिन रेलवे की लेटलतीफी के चलते ये दोनों ट्रेन लगभग खाली गईं। अधिकारियों का कहना है कि अगर ये दोनों ट्रेन सप्ताह भर पहले चलाई होती तो रेलवे को राजस्व का नुकसान भी नहीं होता।

देहरादून से रेल सेवाएं

  •  देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (02056) 5:00
  • देहरादून-प्रयागराज स्पेशल (04114) 14:30
  • देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (02018) 16:55
  • देहरादून-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ( 04310) 22:10
  • देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस (02402) 22:50

देहरादून आने वाली ट्रेन

  •  नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस (02055) 21:10
  • नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ( 02017 ) 12:50
  • प्रयागराज-देहरादून स्पेशल (04113) 13:10
  • कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस (024 01) 5:40

 

Related Articles

Back to top button