Main Slideदेशबड़ी खबर

कोरोना काल में दिवाली का तोहफा, आत्मनिर्भर भारत पैकेज 3.0 की घोषणा :-

सरकार ने कोरोना के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिवाली से पहले ही आज तोहफा की घोषणा की जिसमें रोजगार, किसान, आम आदमी से लेकर इंडस्ट्रीज तक के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इसके साथ काेरोना वैक्सीन के शोध एवं विकास के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

दिवाली से पहले देश को आत्मनिर्भर-3.0 पैकेज का ऐलान, वित्त मंत्री ने की नई  रोजगार योजना की घोषणा | SamayLive

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि आज की योजना से पहले रोजगार प्रोत्साहन योजना 31 मार्च 2019 तक लागू की गई थी, जिसमें कुल मिलाकर 8300 करोड़ रुपये के फायदे 1 लाख 52 हजार संस्थाओं को मिले थे। सरकार अब एक दूसरी रोजगार योजना आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना लागू कर रही है जिसपर दो वर्षाेें में छह हजार करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button