भाई दूज का पर्व भाई बहन के रिश्ते पर आधारित आइये जानते है इसके बारे मी कुछ खास बात
रक्षाबंधन पर्व के समान भाई दूज पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है| भाई दूज का पर्व भाई बहन के रिश्ते पर आधारित पर्व है, भाई दूज दीपावली के दो दिन बाद आने वाला एक ऐसा उत्सव है, जो भाई के प्रति बहन के प्रेम और स्नेह को दर्शाता है इस दिन बहनें अपने भाईयों की खुशहाली के लिए कामना करती हैं
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्व काल में यमुना ने यमदेव को अपने घर पर सत्कारपूर्वक भोजन कराया था जिससे उस दिन नारकी जीवों से छुटकारा मिला और वे हर पाप से मुक्त होकर वे सभी सांसारिक बंधनों से मुक्त हो गए उन सब ने मिलकर एक महान उत्सव मनाया जो यमलोक के राज्य को सुख पहुंचाने वाला था
इसी वजह से यह तिथि तीनों लोकों में यम द्वितीया के नाम से विख्यात हुआ जिस तिथि को यमुना ने यम को अपने घर भोजन कराया था यदि उस तिथि को भाई अपनी बहन के हाथ का उत्तम भोजन ग्रहण करता है तो उसे उत्तम भोजन के साथ धन की प्राप्ति होती है पद्म पुराण में कहा गया है
कि कार्तिक शुक्लपक्ष की द्वितीया को पूर्वाह्न में यम की पूजा करके यमुना में स्नान करने वाला मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है यह कथा सूर्यदेव और छाया के पुत्र पुत्री यमराज तथा यमुना से संबंधित है यमुना अक्सर अपने भाई यमराज से स्नेहवश निवेदन करती कि वे उनके घर आकर भोजन ग्रहण करें परंतु यमराज व्यस्त रहने के कारण यमुना की बात को टाल देते थे
कार्तिक माह के शुक्ल द्वितीया को यमुना अपने द्वार पर भाई यमराज को खड़ा देखकर हर्ष-विभोर हो जाती हैं और प्रसन्नचित्त होकर भाई का स्वागत सत्कार कर भोजन करवाती हैं बहन यमुना के प्रेम, समर्पण और स्नेह से प्रसन्न होकर यमदेव ने वर मांगने को कहा, तब बहन यमुना ने भाई यमराज से कहा कि आप प्रतिवर्ष इस दिन मेरे यहां भोजन करने आएं
तथा इस दिन जो बहन अपने भाई को टीका कर भोजन खिलाए उसे आपका भय न रहे यमराज ‘तथास्तु’ कहकर यमलोक चले गए तब से मान्यता है कि जो भाई आज के दिन पूरी श्रद्धा से बहन के आतिथ्य को स्वीकार करता है उसे और उसकी बहन को यमदेव का भय नहीं रहता है और साथ ही तभी से बहन-भाई का यह त्योहार मनाया जाने लगा इस त्योहार का मुख्य उद्देश्य है भाई-बहन के मध्य सद्भावना, तथा एक-दूसरे के प्रति प्रेम से है