बड़ी खबर : बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन को क्रिश्चियन राष्ट्रीय मंच का बनाया गया चेरयमैन
बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन को संघ ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. टॉम वडक्कन को क्रिश्चियन राष्ट्रीय मंच का चेयरमैन बनाया गया है. आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बीजेपी प्रवक्ता टॉम वडक्कन को क्रिश्चियन राष्ट्रीय मंच का चेरयमैन बनाया है.
बता दें कि संघ की तरफ से इंद्रेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है कि वो अन्य धर्मों के साथ संघ का समन्वय स्थापित करें. इसी सिलसिले में टॉम वडक्कन की नियुक्ति की गई है.
चार साल पहले इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में ही क्रिश्चयन राष्ट्रीय मंच की स्थापना हुई थी. बता दें कि इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय से समन्वय के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बीते एक दशक से भी ज़्यादा समय से काम कर रहा है कांग्रेस से बीजेपी में आए टॉम वडक्कन को हाल ही में संघ का प्रवक्ता बनाया गया है. टॉम वडक्कन ने क्रिश्चियन राष्ट्रीय मंच का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर खुशी जताई है. चेन्नई में कई क्रिश्चयन धर्म गुरु टॉम वाडक्कन के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इस साल अप्रैल में टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल हुए थे, अमित शाह ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. बीजेपी में शामिल होते हुए टॉम वडक्कन ने कहा था कि अगर कोई पार्टी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ शामिल होती है तो मेरे पास उस पार्टी को छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.