Main Slideदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में प्रेगनेंट पत्नी व पति का शव फंदे पर लटका मिला :-

ग्वालियर जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में माधौनगर में एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।

Drinking during pregnancy affects your baby's facial development |  Mother&Baby

बताया जा रहा है कि माधौनगर निवासी मेहंदी खान के पुत्र ने दीपावली के दिन शनिवार की सुबह 8.28 बजे मालनपुर थाना में सूचना दी कि उनके चचेरे भाई अकबर खान (23) पुत्र साबू खान और उसकी पत्नी शाहिदा (22) ने रात के समय अपने कमरे में पंखे के कुंदे से गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मालनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया। अकबर की छह महीने पहले ही नूराबाद निवासी शाहिदा से शादी हुई थी और दोनों में काफी प्रेम था।

अकबर और शाहिदा के एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने के पीछे पुलिस गरीबी नहीं मान रही है। मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह का कहना है कि मृतक आर्थिक रूप से इतना भी कमजोर नहीं था कि आत्महत्या कर ले। पुलिस के अनुसार शाहिदा के मायके वालों ने भी इस संबंध में कुछ नहीं बताया है।

Related Articles

Back to top button