Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, एक हफ्ते में करीब 8 अरब डॉलर का उछाल :-

देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसके अंतर्गत 6 नवंबर को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 7.77 अरब डॉलर की जबरदस्त बढ़त हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

Forex reserve reached a record high of 560 point 715 billion dollars |  560.715 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी पूंजी भंडार,  एक सप्ताह में 18.3 करोड़ डॉलर ...

बता दें कि पिछले 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.715 अरब डॉलर रहा था, जो तब तक का एक रिकॉर्ड था। विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी किसी भी देश की आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा होता है। विदेशी मुद्रा भंडार से हमारा देश अब ज्यादा आयात कर सकता है। इसमें डॉलर के जरिए ही दुनियाभर में कारोबार किया जाता है।

जैसे-जैसे विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों यानी फॉरेन करेंसी एसेट बढ़ने लगता है, वैसे-वैसे विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने लगता है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस समय एफसीए 6.403 अरब डॉलर बढ़कर 524.742 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती हैं।

Related Articles

Back to top button