रियलमी 19 नवंबर को लांच करेगी अपना नया 5जी स्मार्टफोन रियलमी 7 :-
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने कन्फर्म किया है कि वह 19 नवंबर को रियलमी 7 5जी फोन के लॉन्च के लिए इवेंट आयोजित कर रहा है. रियलमी यूके ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी पुष्टि की है |
इस स्मार्टफोन का लॉन्च ब्रिटिश समय अनुसार सुबह 10 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगा और यह एक वर्चुअल इवेंट होगा. रियलमी ने अपने ट्वीट के साथ रियलमी 7 5जी का एक फोटो भी शेयर किया है, जो यह पुष्टि करता है कि यह फोन पंचहोल डिस्प्ले वाला होगा और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा. अभी रियलमी 7 सीरीज के तहत तीन फोन बाजार में हैं. ये फोन रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7आई हैं और इनमें से कोई भी 5जी को सपोर्ट नहीं करता है |
रियलमी यूके ने ट्वीट कर बताया है कि रियलमी 7 5जी को 19 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी एक वर्चुअल इवेंट आयोजित करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक रियलमी 7 5जी की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन सीएनवाई ने अनुमान जताया है कि इस फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,000 रुपए के आसपास रह सकती है. वहीं इसके 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,400 रुपए हो सकती है. हालांकि यह कीमत चीन के बाजार के लिए है |
रियलमी स्मार्टफोन आरएमएक्स 2111 मॉडल नंबर के साथ आने वाले फोन को ही रियलमी 7 5जी फोन माना जा रहा है. रियलमी 7 5जी में 6.5 इंच डिस्प्ले होगा और इसका डिजाइन होल-पंच डिजाइन का होगा. यह ऑक्टाकोर मीडियाटेक 720 चिपसेट से लैस होगा. फोन में क्वाड रियर कैमरा होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर लेंस होगा. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी होंगे |
इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. स्माटफोन में 5000 एमएएच की बैटरी होने की संभावना है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक भी होने की उम्मीद है |