मध्य प्रदेश
जबलपुर में बारिश की वजह से मकान गिरा, दो बच्चे घायल
जबलपुर में भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया। मकान के अंदर उस वक्त दो बच्चे मौजूद थे जो घायल हो गए। नगर निगम के अमले को जैसे ही मकान के गिरने की खबर मिली उसने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया और दोनों घायल बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
गौरतलब है जबलपुर और आसपास के इलाके में देर रात से बारिश हो रही है। इसकी वजह से आसपास के इलाकों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई जगह पर पुलों पर पानी होने से आवागमन पर भी असर पड़ा है। कल भी एक मकान के गिरने से एक महिला और छोटे बच्चे की मौत हो गई थी।