Vi ने सभी सर्कल्स में लागू किया 99 रुपये वाला प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा की भी सुविधा :-
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi ) ने सभी सर्कल्स के लिए अपने 99 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान को उपलब्ध कर दिया है, यानी अब पूरे देश में इस प्लान को कहीं से भी एक्टिवेट कराया जा सकता है. यह कंपनी का अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान है, जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसमें 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भी उपयोग करने को मिलते हैं. प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है. ध्यान में रहे कि इस प्लान में Vi मूवीज़ एंड टीवी जैसी एप्प का एक्सैस नहीं मिलता है. इसी के साथ ही अब यह Vi के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बाद दूसरा सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान बन गया है |
Vi की प्रतिद्वंदी कंपनी जियो के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह 129 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी और 2जीबी डेटा मिलता है. इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा 300 एसएमएस और जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन भी दी जाती है |