Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

ऑडी दो प्रतिशत तक बढ़ायेगी अपने सभी कारों की कीमतें, जनवरी से लागू होने नए नियम :-

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अगले साल एक जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है. ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और लागत बढऩे के चलते कीमतों में संशोधन किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि एक जनवरी 2021 से ऑडी इंडिया के सभी मॉडल की शोरूम कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ जाएगी |

Audi cars will become costly by next year : ऑडी की कारें अगले साल से होंगी  महंगी

ऑडी इंंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रयासरत हैं. लेकिन मुद्रा की विनिमय दर में उतार चढ़ाव एवं बढ़ती लागत ने हमारे लागत ढांचे पर दबाव बढ़ाया है. इसलिए हमें कीमतें बढ़ाने पर विवश होना पड़ा है |

उन्होंने कहा कि कंपनी ने कई स्तर पर इस बढ़ती लागत को संभालने की कोशिश की लेकिन मौजूदा हालात ने हमें कीमतें बढ़ाने के लिए विवश किया है. ऑडी इंडिया ने इस साल घरेलू बाजार में क्यू8, ए8 एल, आरएस 7 स्पोर्टबैंक, आरएस क्यू8, क्यू8 सेलेब्रेशन और क्यू2 पेश किए हैं | –

कार कंपनी फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र में 350 नई नौकरियां देगी. कंपनी का मकसद इन वाहन का उत्पादन बढ़ाना है. कंपनी ने कहा कि ई-ट्रांजिट वैन के निर्माण के लिए वह मिसूरी के क्लेकोमो में कंसास सिटी असेंबली संयंत्र में 150 लोगों को नौकरी देगी. इसकी बिक्री अगले साल तक शुरू होने की उम्मीद है |

वहीं कंपनी अपने एफ-150 पिकअप के निर्माण के लिए मिशगन के डियरबॉर्न में रोग इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र में 200 लोगों की भर्ती करेगी. इसकी बिक्री 2022 के मध्य तक शुरू होगी. इसके अलावा कंपनी अपने कंसास सिटी संयंत्र में 10 करोड़ डॉलर का निवेश भी करेगी |

Related Articles

Back to top button