Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

दिल्ली में फिर से नहीं लगेगा लॉकडाउन, घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकलेंन यह कहा सत्येन्द्र जैन ने :-

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण का इस रफ्तार से बढऩा अब चिंता का विषय बन गया है. त्योहारी सीजन में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में हर दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं |

Migrant workers going from Delhi will have medical screening: Satyendar Jain-  दिल्ली से जाने वाले सभी श्रमिकों की होगी मेडिकल स्क्रीनिंग: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में दोबारा से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले भले बढ़ रहे हों, लेकिन हालत काबू में है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है |

सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण का तीसरा फेज अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. जून के अंदर पॉजिटिविटी रेट औसतन 37 प्रतिशत था. तीसरे फेज में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. मुझे नहीं लगता कि अब यह प्रभावी कदम होगा. सभी का मास्क पहनकर बाहर निकलना ही फायदेमंद होगा |

कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में 3235 पॉजिटिव केस, 7606 रिकवर और 95 मौतें रिपोर्ट की गईं | अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं |

Related Articles

Back to top button