Main Slideदेशबड़ी खबरमहाराष्ट्र

8 महीने बाद महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, और सीएम में हुई थी चिट्ठीबाजी :-

महाराष्ट्र में 8 महीने बाद सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर यानी सोमवार से खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा. कोरोना महामारी के चलते 18 मार्च से सभी मंदिर बंद हैं |

भाजपा ने किया था अनशन

Devendra Fadnavis | Shiv Sena Saamana On Former Chief Minister Devendra  Fadnavis Over Wadhawan Brothers Kapil and Dheeraj Lockdown Violation |  वधावन मामले में शिवसेना का पूर्व सीएम पर निशाना, लिखा-सरकार के

एक महीने पहले मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर, शिरडी में साईं बाबा मंदिर और पुणे में तांबड़ी जोगेश्वरी मंदिर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनशन किया था. सिद्धिविनायक मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था |

फडणवीस की पत्नी ने ठाकरे सरकार पर सवाल उठाया था |

महाराष्ट्र में एक महीने पहले मंदिरों नहीं खोलने को लेकर राजनीति हुई थी. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. अमृता ने ट्वीट करके कहा था कि महाराष्ट्र में बार और शराब की दुकानों को खोलने की छूट है, लेकिन मंदिर खतरनाक जोन में हैं. भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं.

महाराष्ट्र में मंदिर न खोले जाने पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच चि_ीबाजी हुई थी. राज्यपाल ने अपनी चि_ी में उद्धव को लिखा था कि यह विडंबना है कि एक तरफ सरकार ने बार और रेस्त्रां खोल दिए हैं, लेकिन मंदिर नहीं खोले गए. ऐसा न करने के लिए आपको दैवीय आदेश मिला या अचानक से सेक्युलर हो गए. उद्धव ने भी राज्यपाल की इस चि_ी का तुरंत जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें उनसे यानी राज्यपाल से हिंदुत्व के लिए सर्टिफिकेट नहीं चाहिए |

Related Articles

Back to top button