छत्तीसगढ़: फंदे पर लटका मिला महिला न्यायाधीश का शव पति की मौत के बाद थीं अवसाद में :-
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक महिला न्यायाधीश का शव उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला. 55 वर्षीया श्रीमती कांता मार्टिन अकेली रहती थीं, उनके पति की करीब डेढ साल पहले मौत हो गई थी. सुबह जब देर तक जिला सत्र न्यायाधीश के बंगले का दरवाजा नही खुला तो सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी |
सूचना मिलने के बाद एसपी अरविंद कुजूर मौके पर पहुँचे और पुलिस ने खिड़की को खोला तो श्रीमती कांता मार्टिन पंखे से लटकी पाई गईं. जिसके बाद पुलिस ने कांता मार्टिन के पुत्र को बुलाया है |
मुंगेली एसपी अरविंद कुजूर के अनुसार शनिवार शाम जल्दी भोजन करने के बाद न्यायाधीश ने अपने रसोइये और अन्य कर्मचारियों को घर से जाने के लिए कह दिया था. उन्होंने बताया कि जब रसोइया रविवार सुबह वापस आया तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. उसने खिड़की से देखा तो न्यायाधीश पंखे से लटकी हुई थीं. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी |
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. न्यायाधीश के स्टॉफ के अनुसार वह पिछले साल अपने पति की मौत के बाद से अवसाद में थीं. एसपी ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं, जिनमें से एक दिल्ली में जबकि दूसरा रायपुर में रहता है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है |