बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पहुंचे मिर्जापुर किया मां विंध्याचल का दर्शन
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने मां विंध्याचल मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना की. मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार चुनाव प्रचार करते समय एनडीए की जीत के लिए मां से मन्नत मांगी थी.
आज विशेष भाव से मां विंध्यवासिनी के चरणों में नतमस्तक होने आया हूं. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व दो डिप्टी सीएम के रूप में बिहार को आत्मनिर्भर बिहार के परमलक्ष्य तक पहुंचाएंगे. क्योंकि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां बारी-बारी से सबको मौका मिलता है.
साथ ही यह भी बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं. जेडीयू के बाद बीजेपी (BJP) ने भी अब अपने नेताओं का नाम फाइनल कर दिया है. बीजेपी कोटे से जहां दो डिप्टी सीएम के रूप में तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी शपथ लेंगे तो वहीं अन्य पांच चेहरे भी मंत्री बनेंगे. बीजेपी कोटे से जिन लोगों का नाम मंत्री के लिए फाइनल किया गया है उनमें जिवेश मिश्रा, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और मंगल पांडेय का नाम शामिल है.
गृह मंत्री सोमवार की दोपहर विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे और नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष भी पटना स्थित राजभवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण सादे समारोह में आयोजित किया जा रहा है.