Main Slideदेशबड़ी खबर

बंगाल सरकार ने दिया ईसी के पत्र का जवाब, बतायी कैसी होगी विधानसभा चुनाव की तैयारी :-

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य सरकार को पत्र लिखा गया था |

पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' किए जाने से संबंधित प्रस्ताव विधानसभा में  पारित | West Bengal, Bangal

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब की तरफ से लिखे गए उस पत्र का राज्य के गृह सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने जवाब दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि 2016 के विधानसभा चुनाव व 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के समय बंगाल में जितनी तादाद में केंद्रीय बल की तैनाती की गई थी, इस बार भी उतनी की ही जरूरत पड़ेगी |

इसके अलावा हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाई रखना होगा. इसी तरह कोरोना के हालात को देखते हुए इस बार ज्यादा संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था करनी होगी. चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में अधिक संख्या में केंद्रीय बल की तैनाती की जा सकती है |

चुनाव आयोग नहीं चाहता कि बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उसपर किसी तरह का सवाल उठे, इसलिए वह अभी से ही बेहद सक्रिय होकर तैयारियों में जुट गया है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बंगाल में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. भाजपा तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने को आतुर है, वहीं तृणमूल कांग्रेस भी लगातार तीसरी बार बंगाल फतह करने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है |

Related Articles

Back to top button