सम्वत 2077: अगली दिवाली तक ये शेयर करेंगे धनवर्षा, निवेशकों को मिल सकता है 51% तक रिटर्न :-
इस दिवाली मुहूर्त पूजन के साथ ही नया संवत 2077 हो गया है. संवत 2076 बाजार के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच शेयर बाजार ने करीब 10 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. दिवाली के पहले बाजार में अच्छी खासी आतिशबाजी देखने को मिली है और यह कोरोना महामारी को मात देकर अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गया है. बाजार के एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि नया संवत यानी संवत 2077 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहतर साबित होने वाला है. उनका कहना है कि इस साल भी निवेशकों को दोहरे अंक में रिटर्न मिल सकता है. कई ऐसे फैक्टर है, जो बता रहे हैं कि आगे बाजार में तेजी देखने को मिली है. हम यहां ब्रोकरेज हाउस के हवाले से कुछ शेयरों की जानकारी दे रहे हैं, जिसपर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आप नजर रख सकते हैं. ये शेयर एक साल में आप पर धनवर्षा कर सकते हैं |
पिछले दिनों जिस तरह से अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए रिफॉर्म हुए हैं. सरकार ने 3 बार बड़े राहत पैकेज का एलान किया है |
इससे इंडस्ट्री को फायदा होगा |
तरलता बढ़ाने के आरबीआई के उपाय भी जारी हैं |
सरकार इंफ्रासेक्टर के जरिए रोजगार बढ़ाने पर फोकस है |
वहीं राहत पैकेज के जरिए डिमांड बढ़ाने की कोशिश है |
कोविड 19 का असर कम होने के साथ ही कंपनियों की अर्निंग में सुधार देखने को मिल रहा है |
वर्किंग कैपिटल और कॉस्ट मैनेजमेंट अच्छा है |
ब्याज दरें भी निचले स्तरों पर हैं |
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें भी सिथर बनी हुई हैं |
ये सब फैक्टर नए साल में बाजार को नई दिशा दे सकते हैं. वैसे भी पिछले दिनों रिफॉर्म का फायदा मिला है और इसी का असर है कि बाजार अपने जनवरी के हाई को भी पार कर गया है |