Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें, व्हाईट हाऊस के पास आगज़नी :-

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों के बीच वाशिंगटन में तीखी झड़पें हुई हैं। कई जगह से हिंसा की खबरें मिल रही हैं, पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है। ट्रंप समर्थक चुनाव नतीजों का विरोध कर रहे हैं और हजारों की तादाद में वाशिंगटन की सड़कों पर उतर आए हैं।

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक शनिवार रात भर शहर में कई जगह तीखी झड़पें हुई हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने कई वीडियो रिपोर्ट किए हैं जिसमें ट्रंप समर्थक और विरोधियों के बीच धक्कामुक्की होते देखी जा सकती है। साथ ही दोनों तरफ से सामान उठाकर हवा में फेंका जा रहा है। लोग एक दूसरे को घूंसे मार रहे हैं।

वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें, व्हाईट हाऊस  के पास आगज़नी

इसके अलावा एनबीसी4 के रिपोर्ट के मुताबिक कई जगह प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भी झड़प और धक्का-मुक्की हुई है। इसी दौरान व्हाईट हाऊस के बाहर कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगज़नी भी की है, जिसके बाद नकाबपोश सुरक्षा अफसरों ने भीड़ को पीछे धकेला।

इसी बीच फ्रीडम प्लाजा के नजदीक भी लोग जमा हुए हैं और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते देखे गए।

Related Articles

Back to top button