नीतीश कुमार ने ली आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ गाँव के लोगो में दिखा उत्साह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली नीतीश कुमार के सातवीं बार सीएम की कुर्सी पर काबिज होने से उनके गृह जिले नालंदा के कल्याण बीघा गांव में जश्न का माहौल है. दीपावली भले ही खत्म हो गई है, लेकिन गांव के लोग नीतीश कुमार के फिर एक बार मुख्यमंत्री बनने की खुशी में पटाखे जल रहे हैं.
वहीं, ग्रामीणों द्वारा रंग-अबीर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस बार का जिस तरह से एग्जिट पोल दिखाया जा रहा था, उससे वे लोग काफी हताश हो चुके थे. उन्हें लगा ही नहीं था कि इस बार भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन जिस तरह से अचानक बिहार के लोगों का जनादेश नीतीश कुमार को प्राप्त हुआ या फिर यूं कहें कि जिस तरह से एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला, उससे हमारे बीच खुशी की लहर है.
वहीं, मुख्यमंत्री के करीबी सेवक सीताराम प्रसाद ने कहा कि मुझे पूर्व से ही अनुमान था कि इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. मुख्यमंत्री बनने की खुशी में कल्याण बीघा के कुछ युवाओं ने अपना ने अपना मुंडन भी कराया है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि आज कल्याण बीघा के ग्रामीणों के लिए वाकई एक शुभ दिन है. हम लोगों की खुशी नीतीश कुमार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर दुगनी हो गई है.