LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

महंगाई ने छुआया आसमान आलू सहित लगभग सभी सब्जियों के दामो में आया उछाल

देश में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर आठ महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. अक्टूबर महीने में WPI आधारित मुद्रास्फीति 1.48 फीसदी रही, जबकि सितंबर महीने में यह 1.32 फीसदी थी. पिछले साल अक्टूबर में थोक महंगाई महज 0 फीसदी थी.

आलू सहित सब्जियों के दाम और मैन्युफैक्चर्ड उत्पाद के दाम बढ़ने से थोक महंगाई बढ़ी है. आलू के दाम में तो 107 फीसदी का उछाल आया. इससे पहले खुदरा महंगाई के आंकड़े भी चिंताजनक स्तर पर रहे हैं.

साढ़े 4 साल के रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, आलू-प्याज से खाने-पीने तक सभी के दाम  बढ़े. - YouTube

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसारए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 1.48 फीसदी रही. फरवरी के बाद यह थोक मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. अगस्त में यह आंकड़ा 0.16 फीसदी था, जुलाई में नेगेटिव 0.58 फीसदी और जून में यह नेगेटिव 1.81 फीसदी था.

महंगाई के कारण गरीब के थाली से गायब हुआ सब्जी के राजा आलू-प्याज - IDEACiTi

हालांकि, अक्तूबर में खाद्य वस्तुओं के दाम घटे, जबकि इस दौरान मैन्युफैक्चर्ड उत्पाद महंगे हुए. अक्तूबर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.37 फीसदी रह गई. सितंबर में यह 8.17 फीसदी के स्तर पर थी. अक्टूबर में सब्जियों और आलू के दाम क्रमश: 25.23 फीसदी और 107.70 फीसदी बढ़ गए. वहीं गैर-खाद्य वस्तुओं के दाम 2.85 फीसदी और खनिजों के दाम 9.11 फीसदी बढ़ गए.

हाय-रे महंगाई: आसमान पर कीमतें, आम आदमी की पहुंच से दूर हुआ आलू और प्याज -  ICJ24.com

अक्टूबर में विनिर्मित उत्पाद 2.12 फीसदी महंगे हुए. सितंबर में इनके दाम 1.61 फीसदी बढ़े थे. इस दौरान ईंधन और बिजली के दाम 10.95 फीसदी घट गए. पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में 7.61 फीसदी रही है.

महंगाई से राहत देने को योगी सरकार , हर जिले में बेचेगी आलू-प्याज - SKSLife

गौरतलब है इसके पहले अक्टूबर माह में खुदरा महंगाई के मामले में बड़ा झटका लगा है. खाने पीने की चीजों, मुख्यत: सब्जियों और अंडों की बढ़ी कीमतों की वजह से पिछले माह खुदरा महंगाई बढ़कर 7.61 फीसदी हो गई. खुदरा महंगाई का यह स्तर लगभग साढ़े 6 साल का हाई है. इससे पहले खुदरा महंगाई का सबसे उच्च स्तर मई 2014 में दर्ज किया गया था, जो कि 8.33 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button