मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहती है सरकार : महबूबा मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों को निशाना बना रही है और जम्मू कश्मीर की जमीन अपने पूंजीपति समर्थकों को बेचने जा रही है. महबूबा मुफ्ती ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि 370 के बहाने केंद्र सरकार कश्मीर के मुसलमानों की जमीन हड़पना चाहती है.
महबूबा मुफ्ती के अनुसार केंद्र सरकार 370 को हटा कर देश भर के लोगों को कश्मीर में लाकर बसना चाहती है और दूसरी तरफ यहां के पुश्तैनी लोगों को खदेड़कर कश्मीर से भगाना चाहती है. महबूबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने गुज्जर और बकरवाल समुदाय को निशाना बनाना नहीं छोड़ा तो आशंका है कि यह लोग अमन और शांति की रह छोड़ कर हिंसा का हाथ ना थाम लें.
उधर केंद्र सरकार का कहना है कि यह लोग अवैध तरीके से जंगलो की ज़मीन पर कब्जा करके रह रहे हैं और इस अवैध कब्ज़े को हटाया जा रहा है, हालांकि महबूबा मुफ़्ती से जो गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोग मिले उनका कहना है कि उनके परिवार पिछले 100 सालों से इन जंगलों में रहते आए हैं.