Main Slideदेशबड़ी खबर

लार पुलिस को मिली सफलता डकैती मामले में दो को किया गिरफ्तार :-

देवरिया, लार थाना लार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीपराडीह स्थित ईंट भठ्ठे पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा डकैती डाली गयी थी, जिसके संबन्ध में थाना लार पर वादी अखिलेश यादव उर्फ मिंकल पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी-पीपराडीह थाना लार जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-286/2020 धारा-395 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। दिनंाक-15.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक लार द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना ग्राम सुकठ मोड़ के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.सोनू आलम उर्फ संतू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी-भटोैली थाना मईल जनपद देवरिया 02.लोहा नट पुत्र सहदेव नट निवासी-हरखौली थाना लार जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्त सोनू के पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस एवं एक जोड़ी पीली धातु टप्स, एक सफेद धातु चेन तथा अभियुक्त लोहा नट उपरोक्त के पास से 1200रूपये बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के पास से बरामद समान, रूपये एवं अवैध तमंचा व कारतूस के संबन्ध में पूॅछ-ताॅछ किया जा रहा था कि वादी अखिलेश यादव उपरोक्त द्वारा मौके पर आकर अभियुक्तों की पहचान किया गया कि उक्त दोनों अभियुक्त दिनांक 12/13.11.2020 की रात्रि को अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना में मौजूद थे, जिसपर पुलिस द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूँछ-ताँछ करने पर अभियुक्त लोहा नट द्वारा बताया गया कि घटना से पूर्व वह ग्राम पीपराडीह ईंट भठ्ठे पर जाकर वहाँ महिला मजदुरों से बात-चीत कर उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनसे उनकी कमाई के संबन्ध में जानकारी प्राप्त कर लिया गया, तत्पश्चात घटना को अन्जाम देने के लिए रेकी करते हुए उसके द्वारा अपने साथियों सोनू आलम उर्फ संतू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी-भटौली थाना मईल जनपद देवरिया, विसुनदेव यादव पुत्र गिरधारी यादव, राहुल यादव पुत्र विसुनदेव यादव निवासीगण-राजागांव खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया, अजीत पुत्र श्याम, टेंगर पुत्र हरेन्द्र नट निवासीगण-खरहाताड़ थाना गड़वार जनपद बलिया, विरेन्द्र सिं पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी-छिसबी थाना रसड़ा जनपद बलिया, महेन्द्र यादव पुत्र रामनक्षत्र यादव, सुनील उर्फ सन्नी पुत्र महेन्द्र यादव निवासीगण-जंगल रसूलपुर नई बाजार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर के साथ पीपराडीह ईंट भठ्ठे पर डकैती किया गया था, जिसमें कुल 12500रूपये एवं एक महिला से उसके एक जोड़ी पीली धातु के टप्स लूट लिए गये थे।

पुलिस को मिली सफलता! चैकिंग के दौरान कार से मिली अवैध शराब, दो तस्कर  गिरफ्तार - Live Today | DailyHunt

उक्त घटना को कारित करने के पश्चात हम लोगों द्वारा रूपयों को आपस में बांट लिया गया, जिसमें के 1200रूपये मेरे पास हैं। अभियुक्त सोनू आलम द्वारा बताया गया कि घटना में महिला से लूटी गई एक जोड़ी टप्स मेरे पास है जो बरामद हुआ है, इसके अतिरिक्त सोनू के पास से बरामद सफेद धातु की चेन के संबन्ध में बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 30.10.2019 को ग्राम रामनगर स्थित ईंट भठ्ठे पर एक महिला से उसके गले का सफेद धातु चेन को छिन लिया गया था एवं अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ वर्ष 2017 में जनपद गोरखपुर के नई बाजार स्थित ईंट भठ्ठे एवं दिनांक 10.11.2020 को जनपद गोरखपुर के गंगहा स्थित ईंट भठ्ठे पर डकैती की घटना कारित किया गया था। अभियुक्तों से बरामद माल एवं उनकी शिनाख्त वादी मुकदमा एवं भठ्ठे के मजदुरों द्वारा किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

इस प्रकार अभियुक्तों के गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-286/2020 धारा-395 भादंसं, मु0अ0सं0-233/2020 धारा-458 भादंसं एवं जनपद गोरखपुर में हुई घटना का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी का विवरणः-

01.सोनू आलम उर्फ संतू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी-भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के पास से 01 अदद देशी तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस, 01 जोड़ी पीली धातु टप्स, 01 सफेद धातु गले की चेन बरामद किया गया।

02.लोहा नट पुत्र सहदेव नट निवासी-हरखौली थाना लार जनपद देवरिया के पास से डकैती की घटना में लूटे गये 12500रूपयों में से 1200रूपये बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

01.प्रभारी निरीक्षक तेज जगन्नाथ सिंह, थाना लार देवरिया,

02.उ0नि0 अमित पाण्डेय थाना लार देवरिया,

03.कां0 राजेश कुमार थाना लार देवरिया,

04.कां0 गुलाम अहमद थाना लार देवरिया,

05.कां0 रामानन्द यादव थाना लार देवरिया,

06.कां0 गुरूदयाल विश्वकर्मा थाना लार देवरिया,

07.म0कां0 ममता यादव थाना लार देवरिया,

08.म0कां0 अंजू थाना लार देवरिया |

Related Articles

Back to top button