मुख्यमंत्री केजरीवाल ने छोटे स्तर पर लॉकडाउन के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे लेकर खासे चिंतित हैं. आज उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार उन बाजारों को कुछ दिन के लिए बंद कर सकती है जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा है और वो कोविड-19 के स्थानीय हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. इसके लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में अगर कोरोना के मामले बढ़े तो छोटे स्तर पर लॉकडाउन के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित करने पर भी विचार हो रहा है.
Since cases are rising in Delhi, we are sending a general proposal to Central Govt, that if required, Delhi Govt can implement shutting down those markets for few days, where norms are not being followed & they are becoming a local #COVID19 hotspot: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/uCicqhiXGE
— ANI (@ANI) November 17, 2020
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का एलान किया है कि उन्होंने केंद्र सरकार को सिफारिश भेज दी है कि लोकल स्तर पर लॉकडाउन लगाने की अनुमति दी जाए. ऐसे बाजारों को बंद करने की सिफारिश की गई है जो सुपर स्प्रेडर का काम कर रहे हैं. इसके अलावा शादियों में फिर से 200 लोगों की जगह केवल 50 लोगों को आने की मंजूरी दी जाए ये प्रस्ताव भी एलजी को भेजा गया है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 4,89,202 लाख केस आ चुके हैं और कुल एक्टिव केस 40,128 हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 99 लोग मौत की गोद में समा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना की दहशत इस कदर है कि पिछले 24 घंटे में यहां 7713 केस सामने आ चुके हैं और ये आंकड़ा बीते दिनों 8000 प्रति दिन के स्तर को पार कर गया था.