Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

इटली ने पोलैंड को 2-0 से हराकर नेशन्स लीग के ग्रुप में बढ़त बनाई :-

इटली की टीम को इस मैच में कोच रोबर्टो मेंसिनी और स्ट्राइकर काइरो इमोबाइल की सेवाएं नहीं मिली जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं |

इटली के लिए पहले हाफ में जोर्गिन्हो ने पेनल्टी को गोल में बदला जबकि टीम के लिए दूसरा गोल दूसरे हाफ में डोमेनिको बेरार्डी ने किया | बेरार्डी ने लोरेंजो इनसाइन के पास पर गोल दागा |

UEFA Nations League Brazil beats England to out of Nations League Italy  back in contention

पोलैंड के स्टार फारवर्ड रोबर्टो लेवानदोवस्की हालांकि भाग्यशाली रहे जब एलेसांद्रो बास्तोनी को कोहनी मारने पर उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इस टूर्नामेंट में वीडियो सहायक रैफरी (वीएआर) का इस्तेमाल नहीं हो रहा है |

पोलैंड की टीम को हालांकि इसके बावजूद मैच में कुछ समय के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने पर जासेक गोराल्स्की को बाहर कर दिया गया | इटली की टीम लीग ए के ग्रुप एक में नौ अंक के साथ शीर्ष पर है. नीदरलैंड की टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है | नीदरलैंड ने बोस्निया हर्जेगोविना को 3-1 से हराया |

पोलैंड की टीम सात अंक के साथ अब भी दौड़ में बनी हुई है. बोस्निया के दो अंक हैं |

Related Articles

Back to top button