Main Slideखबर 50

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज ओडिशा में 6 पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कही ये बात

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज यानी मंगलवार को कहा है कि, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का स्ट्राइक रेट 67 प्रतिशत रहा और इससे स्पष्ट होता है कि वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर मुहर लगाई।’ जी दरअसल आज जे पी नड्डा ने ओडिशा में नवनिर्मित छह पार्टी कार्यालयों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। वहीं इसके बाद जे पी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भी भाजपा को जनता ने अपना भरपूर समर्थन दिया।’

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ‘कुछ दिन पहले ही बिहार चुनाव और देश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के नतीजे आएं। इन चुनावों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया।’ आगे अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि ‘बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और 74 सीटों पर जीत दर्ज की। हमारा स्ट्राइक रेट 67प्रतिशत रहा है। यह बात भी स्पष्ट हो गई कि मोदी जी के काम पर बिहार ने मुहर लगाई है। बिहार की जनता ने मोदी जी के विकास राज को समर्थन दिया है।’

आगे राजनीति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘बिहार में जातिवाद और समाज को बांटने की राजनीति करने को लेकर अक्सर चर्चा होती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की संस्कृति भारत को दी है। बिहार की जनता ने इसी पर मुहर लगाई है। विशेषकर युवाओं, महिलाओं ने मोदी जी को समर्थन दिया है।’ आगे बयान में उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत सरकार की लड़ाई की सराहना की और कहा, ‘बिहार की जीत यह भी साबित करती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तम तरीके से कोविड-19 महामारी से लडऩे के प्रबंध किए और सही समय पर उचित निर्णय लिए।’

Related Articles

Back to top button