Main Slideविदेश

इंडोनेशिया के पश्चिम में भूकंप के झटके किए गए महसूस, भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई

बीते कई दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा आपदाओं का सिलसिला, लोगों के लिए कई परेशानी लेकर आ रहा है। हर दिन इन घटनाओं से होने वाले है नुकसान और हादसे से लोगों के बीच दहशत बढ़ती जा रही है। जंहा हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है, कि आज के समय में हम अपने घरों में सुरक्षित है या नहीं।

इंडोनेशिया के पश्चिम में स्थित सुमात्रा प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। हालांकि सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है। देश के मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र सुमात्रा प्रांत से 109 किमी दक्षिण पश्चिमी तुफज्जत में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था जो मंगलवार को 8.44 बजे महसूस किया गया। किसी भी नुकसान या किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button