किशोरी को जिंदा जलाने की खबर सुनते ही बौखलाई कंगना रनौत ने लिबरल्स को घेरा :-
कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जो हर मामले में अपनी राय रखती है। फिर चाहे वो समाजिक मुद्दा हो या फिर राजनीतिक मुद्दा। अब एक बार फिर से कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है और इसी के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं। कंगना रनौत ने बीते दिन यानी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने बिहार की एक किशोरी गुलनाज खातून के लिए न्याय की मांग की है। बात ये है कि हाल ही में बिहार की रहने वाली गुलनाज को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। जिसमे वो लड़की बुरी तरह से झुलस गई है। जिससे गुलनाज खातून की सोमवार को मौत हो गई थी। इस खबर के सामने आते ही एक बार फिर से कंगना रनौत आग बबूला हो गई है।
इस खबर को सुनने के बाद बौखलाई अभिनेत्री कंगना रनौत ने लिबरल्स पर तंज कसा है और उन्हें एक साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ लड़ने को कहा है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, वह रोज बड़े और उससे भी अधिक जघन्य अपराध का सामना करती हैं। लिबरल्स से मेरा अनुरोध है कि पीड़ितों या अपराधियों को अपने सेक्यूलर लेंस से न देखें। कम से कम उन्हें अलग तो न करें। कंगना रनौत के इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि किशोरी गुलनाज खातून के मामले में आरोपी चंदन राय को बिहार की वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।