LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेशसाहित्य

मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं स्टूडेंट्स को मिली राहत बोर्ड ने पाठ्यक्रम के कुछ पाठ को हटाया

मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है. बोर्ड ने अपना सिलेबस छोटा कर दिया है. उसने अपने पाठ्यक्रम में से वो सारे पाठ हटा लिए हैं जो अलग-अलग कक्षाओं में रिपीट हो रहे थे. 10वीं और 12वीं के पूरे सिलेबस में से करीब 30 फीसदी पाठ हटाए जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षा के लिए दसवीं, बारहवीं के सिलेबस में कटौती कर दी है. ये पाठ वह हैं जो विद्यार्थी नवमीं और 11वीं कक्षा में पढ़ चुके हैं लेकिन वो फिर दसवीं और 12वीं के सिलेबस में रिपीट हो रहे थे. बोर्ड ने ऐसे सभी पाठ हटा दिए हैं.

एमपी बोर्ड ने अपने सिलेबस में से जो पाठ हटाए हैं, उसमें 12वीं के हिंदी पाठ्यक्रम में से कवि गोपाल सिंह नेपाली के भाई-बहन, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का बसंत गीत, डॉ शिव प्रसाद सिंह का रंगोली, लेखक जैनेंद्र कुमार की कहानी खेल सहित आदि कई लेखकों और कवियों के पाठ शामिल हैं. अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जीव विज्ञान सहित सभी विषयों से दो से तीन पाठ कम किए गए हैं. इसी तरह दसवीं के सिलेबस में से मीरा के पद और दुष्यंत कुमार की कविता इस नदी की धार सहित कई लेखकों, कवियों के पाठ हटाए गए हैं.

10वीं और 12वीं बोर्ड का अपडेटेड सिलेबस माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. बताया गया कि मंडल सबसे पहले बारहवीं कक्षा का सिलेबस अपलोड करेगा. कुछ दिन बाद दसवीं का सिलेबस भी अपलोड कर दिया जाएगा. 10वीं और 12वीं के सिलेबस में बदलाव के साथ 9वीं और 11वीं के सिलेबस में भी कटौती की जा रही है. इन दोनों कक्षाओं के सिलेबस पर अध्ययन और विचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button