Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

अब इस प्राइवेट बैंक के ग्राहकों के लिए खतरे की घंटी, नहीं निकाल पाएंगे 25 हजार से अधिक की रकम :-

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के निजी सेक्‍टर के लक्ष्‍मी विलास बैंक से निकासी की सीमा अधिकतम 25 हजार कर दी है। ये व्यवस्था आगामी 16 दिसंबर तक ऐसे ही चलेगी। वित्‍त मंत्रालय की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई। हालांकि ग्राहक विषम परिस्थितियों मसलन इलाज, उच्‍च शिक्षा के लिए फीस जमा करने और शादी आदि की जानकारी देने पर अधिक रकम निकाल सकेंगे।

Centre puts Lakshmi Vilas Bank under moratorium, caps withdrawal at Rs  25,000 till Dec 16 | Business News,The Indian Express

प्राइवेट सेक्टर के एक और संकटग्रस्त बैंक को सरकार ने मोराटोरियम में डाल दिया है। जिसके बाद से ग्राहकों में हड़कंप है। लक्ष्मी विलास बैंक पर 16 दिसंबर तक तरह की पाबंदियां सरकार ने लगाई है। बताते दें कि इससे पहले यस बैंक और पीएमसी बैंकों को लेकर भी सरकार ने इसी तरह की कार्रवाई की थी। जिसके बाद इन बैंकों के ग्राहकों को काफी दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button