आतंकवादी मुल्ला ओमर को पाकिस्तान सेना ने मार गिराया, कुलभूषण जाधव का किया था अपहरण :-
बलूचिस्तान के तुर्बत भाग में पाकिस्तानी सेना ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी मुल्ला ओमर और उसके बेटे को मार गिराया है । मुल्ला ओमर लष्कर ए तैयबा, लष्कर ए कुरुसन और जैश अल आदल का उच्च सहायक था। आतंकवादी मुल्ला ओमर ने भारतीय नागरिक कुलभूषण का अपहरण किया था और पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया था। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का अपहरण करने वाले अल आदल के आतंकवादी मुल्ला ओमर को बलूचिस्तान के तुर्बत में उसके बेटे के साथ पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया है। वह ईरान में मोस्ट वांटेड आतकवादी था। कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना को सौंपने के बाद वह चर्चा में आया था। लेकिन पाकिस्तानी सेना की मदद करने वाले को पाकिस्तान ने क्यों मारा ? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आतंकवादी मुल्ला ओमर और उसके बेटे के शव को स्थानीय कॉपर्स में रखा गया है।
भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव पर जासूसी का आरोप लगाकर अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सेना कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। 10 मई 2017 को इंटरनेशनल कोर्ट ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी। पाकिस्तान का दावा है कि सुरक्षा दल ने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान प्रान्त से उन्हें पकड़ा गया था जहां वह ईरान से आये थे। भारत का कहना है कि बिज़नेस के सिलसिले में ईरान गए जाधव का अपहरण कर लिया गया था।