Main Slideदेशबड़ी खबर

महाविकास आघाडी के मंत्रियों ने अवैध धंधों के लिए जिलों को बांट लिया है, बावनकुले का गंभीर आरोप :-

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य की सत्ताधारी महाविकास आघाडी के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार में सभी प्रकार के अवैध धंधे चल रहे है। महाविकास आघाडी के मंत्रियों को अवैध व्यवसाय के लिए जिले बांट लिए है।
उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार में सभी प्रकार का अवैध धंधा जारी है। जिला प्रशासन का हाथ पकड़कर बालू की चोरी, तस्करी जारी है। महाविकास आघाडी के मंत्रियों ने अवैध व्यवसाय के लिए जिले को बांट कर लिया है। एसपी और कलेक्टर दवारा लिखित आदेश दिया गया है कि बालू की ढुलाई करने वाली गाड़ियों को रोकना नहीं है। हमारे कार्यकर्ता मनमाने तरीके से गाडी चलाएंगे। इस तरह का कामकाज चल रहा है। अवैध शराब की बड़े पैमाने पर ढुलाई की जा रही है। इसके जरिये बड़ी कमाई की जा रही है।

महाविकास आघाडीच्या मंत्र्यांनी अवैध व्यवसायांसाठी जिल्हे वाटून घेतलेत''  बावनकुळेंचा गंभीर आरोप - Marathi News | "Mahavikas Aghadi ministers have  divided districts for ...

बावनकुले के इन आरोपों पर महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने जोरदार जबाव दिया है। उन्होंने कहा है कि चंद्रशेखर बावनकुले को सत्ता में रहते चल रहे अवैध धंधों की याद आ रही होगी। बावनकुले इन आरोपों को साबित करे और ऐसे आरोप लगाते समय ध्यान रखे।

Related Articles

Back to top button