Main Slideउत्तर प्रदेश

लखनऊ: अंबेडकरनगर में अलग-अलग दो सड़क हादसे में आधे दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बुधवार की सुबह हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

ये है पूरा मामला 

मामला कटका थाना क्षेत्र के न्योरी बाजार के पास का है। पहली घटना, न्योरी स्थित पूर्वी पेट्रोल पंप के पास हुई है। यहां आजमगढ़ की तरफ से विपरीत दिशा में आ रहे बोलेरो की डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बोलेरो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें एनएचआई के एंबुलेंस द्वारा अतरौलिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं, इसके कुछ ही देर बाद दूसरी घटना न्योरी बाजार के पश्चिमी पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां दिल्ली से आ रही निजी बस की एनएच वाहन से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बस चालक को हॉस्पिटल भिजवाया गया। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे कटका थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को चिकित्सालय भेजने के बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 घायलों के नाम, 

1-नागेंद्र प्रसाद(65) पुत्र मुसाफिर ग्राम भेदौरा थाना अहरौला आजमगढ़

2- महेंद्र प्रसाद(45) पुत्र मुसाफिर ग्राम भेदौरा थाना अहरौला आजमगढ़

3- मोनू सिंह(23) पुत्र नागेंद्र प्रसाद गोपालगंज भेदौरा थाना अहरौला आजमगढ़।

4- आकाश(22) पुत्र नागेंद्र प्रसाद गोपालगंज भेदौरा थाना अहरौला आजमगढ़।

5- इंद्रकली(50) पत्नी रामधनी ग्राम पटखौलिया थाना अतरौलिया आजमगढ़।

उपरोक्त सभी घायलों की हालत नाजुक होने के कारण कुछ लोगों को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ एवं वाराणसी रिफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button