LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार प्रशासन ने हर घर गंगाजल पहुंचाने की मुहिम की,की शुरुआत

कोरोना काल में लोकआस्था के महापर्व में छठ में व्रतियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन खास इंतजाम के साथ आगे बढ़ता दिख रहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे घाटों पर ना जाकर लोग घरों में छठ पूजा मनाएं. लेकिन छठ पूजा में नदी के घाट और गंगाजल के प्रति लोगों की बड़ी आस्था होती है.

ऐसे में लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने घर-घर गंगाजल पहुंचाने के मुहिम की शुरुआत की है. प्रशासन ने व्रतियों के तक गंगाजल पहुंचाने के लिए टैंकर सेवा शुरु की है. प्रशासन की ओर से गंगाजल मंगवाने के लिए नंबर जारी किया है और कहा गया है कि नंबर पर कॉल करने पर टैंकर लोगों के मुहल्ले और घरों तक जाकर गंगाजल पहुंचाएगी. बुधवार को वैशाली डीएम उदिता सिंह ने हाजीपुर जिला मुख्यालय में गंगाजल की होम डिलेवरी वाली इन टैंकरों को झंडी दिखा कर रवाना किया है.

Bihar: District administration started home delivery of Ganga water, initiative regarding Corona period ann

इस संबंध में वैशाली डीएम उदिता सिंह ने कहा कि इस बार छठ पर्व कोरोना महामारी के बीच मनाया जा रहा है, इसीलिए जो भी माताएं-बहनें घर में सुरक्षित रहकर छठ करना चाहती हैं, घाटों पर नहीं आना चाहतीं उनके लिए यह व्यवस्था की गई है. गंगाजल निशुल्क उनके घरो तक पहुंचाया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से दो नंबर जारी किए गए हैं. इन दोनों नम्बरों पर कॉल कर घर पर गंगाजल मंगवाया जा सकता है, जिससे कि घर पर पूर्ण आस्था के साथ छठ मनाया जा सके.

Related Articles

Back to top button