LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

दिल्ली रवाना हुए सीएम येदियुरप्पा जाने क्या है पूरा मामला ?

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सरकार में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कैबिनेट विस्तार और मंत्रियों के विभागों में बदलाव को लेकर दिल्ली आ रहे हैं. फेरबदल को लेकर पार्टी आलाकमान की मंजूरी लेने की खातिर येदियुरप्पा दिल्ली रवाना हुए हैं.

‘आजतक’ से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि वह मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के वास्ते दिल्ली जा रहे हैं. येदियुरप्पा ने कहा आज मैं जेपी नड्डा से मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं. रात को मैं फिर लौट आऊंगा. मैं कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.

बहरहाल, येदियुरप्पा मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने पहले संकेत दिए थे कि राजराजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है. इस बीच, कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार को देखते हुए बीजेपी नेताओं के बीच मंत्री पद के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि एमटीबी नागराज, शंकर आर, उन्नीरतना, अरविंद बेलाड, अरविंद लिंबावली, सुनील कुमार, पूर्णिमा और उमेश कट्टी को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. वहीं माना जा रहा है कि शशिकला झोले, प्रभु चव्हाण, सीसी पाटिल और कोटा श्रीनिवास पुर्जर को मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है.

गौरतलब है कि कर्नाटक कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 27 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में सात की जगह रिक्त है. येदियुरप्पा ने संकेत दिया था कि मंत्रिमंडल में बदलाव केवल विस्तार तक ही सीमित नहीं बल्कि बड़े स्तर पर मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल मुमकिन है.

Related Articles

Back to top button