LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशव्यापार

कई समय बाद अब सेंसेक्स-निफ्टी लगातार बना रहा नए रिकॉर्ड

कोरोना संकट के बीच भी शेयर बाजार लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. सिर्फ पिछले चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 883 अंक का जबरदस्त उछाल आया है और निवेशकों के धन में 3.1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

गौरतलब है कि बुधवार को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 44,215 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. वहीं, निफ्टी 12, 948 अंक के स्तर तक पहुंचा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 228 अंक की बढ़त के साथ 44,180 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो ये 64 अंक की तेजी के साथ 12,940 अंक पर ठहरा.

सिर्फ चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 883 अंक की बढ़त हुई और इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी रिकॉर्ड 171.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयी. तीन दिन पहले यह 168.3 लाख करोड़ रुपये थी. सेंसेक्स में इस महीने ही अब तक 11 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हो चुकी है.

बुधवार को कम से कम 172 कंपनियां अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गईं. इनमें एचडीएफसी, एस्कॉर्ट, अशोक लीलैंड, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा आदि शामिल हैं. इनमें से करीब एक-चौथाई कंपनियां अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हैं. शेयर बाजार में इन दिनों विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक जबरदस्त निवेश कर रहे हैं.

इनका निवेश नवंबर में अभी ही अक्टूबर के पूरे महीने के स्तर को पार कर गया है. नवंबर में एफपीआई ने करीब 36,786 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि अक्टूबर में यह 19,541 करोड़ रुपये था. इसके पहले सितंबर में एफपीआई ने सेंसेक्स से करीब 7,783 करोड़ रुपये बाहर निकाल लिये थे.

Related Articles

Back to top button