Main Slideदेशबड़ी खबर

19 November 2020 : आसान से सवालों के जवाब फ्लिपकार्ट पर जीताएंगा शानदार इनाम :-

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपने ऐप पर डेली क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित करता है। इस क्विज में आसान सवालों के जबाब देकर यूजर्स लाखों के इनाम जीत सकते हैं। Flipkart पर आयोजित आज का Flipkart quiz contest लाइव हो गया है। इस क्विज में आज के Sports Quiz Time में यूजर्स से पांच सवाल पूछे गए हैं। इन सवालों का सही जवाब देने वाले कई लकी विनर्स के पास Flipkart Gems और वाउचर्स जीतने का मौका होगा।

Flipkart Quiz Answers 13 November 2020 : फ्लिपकार्ट पर इन पांच सवालों के  जवाब देकर जीतें शानदार इनाम | BGR India Hindi

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपने ऐप पर डेली क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित करता है। इस क्विज में आसान सवालों के जबाब देकर यूजर्स लाखों के इनाम जीत सकते हैं। Flipkart पर आयोजित आज का Flipkart quiz contest लाइव हो गया है। इस क्विज में आज के Sports Quiz Time में यूजर्स से पांच सवाल पूछे गए हैं। इन सवालों का सही जवाब देने वाले कई लकी विनर्स के पास Flipkart Gems और वाउचर्स जीतने का मौका होगा।

Flipkart Trivia Quiz में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या डिवाइस में Flipkart की ऐप डाउनलोड करनी होगी। अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और आप iOS यूजर्स हैं तो आपको ऐप्पल ऐप स्टोर से फ्लिपकार्ट की ऐप को डाउनलोड करना होगा। ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप पर लॉगइन करें।

इसके बाद आपको फ्लिपाकार्ट के मैन्यू में ‘मोर ऑन फ्लिपाकार्ट’ पर क्लिक कर ‘Game Zone’ सेक्शन में जाना है। यहां आपको ‘Sports Quiz Time’ पर क्लिक करना होगा। फ्लिपकार्ट का डेली क्विज रात 12AM से 11.59PM तक लाइव रहता है। इसके बाद अगले दिन का क्विज शुरू हो जाता है। यहां हम आपको आज 19 नवंबर को फ्लिपकार्ट के पूछे 5 प्रश्नों के उत्तर बता रहे हैं।

Flipkart Trivia Quiz में विनर्स का फैसला लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाता है। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि यदि आपने पांचों सवाल का सही जवाब दिया है तो आपको फ्लिकार्ट की ओर से इनाम मिलेगा। यह आपकी किस्मत पर निर्भर करेगा।

Q1) With 43 victories, which Indian holds the record for the most Davis Cup doubles wins?

A1) Leander Peas

Q2) If you are participating in a marathon, how long will you have to run?

A2) 42.2 kilometres

Q3) Who recently smashed the fastest double hundred by an Indian in a List A cricket match?

A3) Sanju Samson

Q4) Who was the first batsman ever to score a century for India in Test cricket?

A4) Lala Amarnath

Q5) In polo, what is a period of a play called?

A5) Chukka |

Related Articles

Back to top button