Main Slideदेशबड़ी खबर
कंप्यूटर बाबा को नहीं मिली अभी चैन की सांस लेने की महोलत :-
28 नवंबर तक जेल में ही रहेगा ठिकाना |
भोपाल : कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है | पहले सनातन सुख फिर शाश्कीय सुख भोगने के बाद बाबा अब जेल से बाहर आने की जद्दोजेहद में है | 8 नवंबर से जेल में बंद बाबा की जेल से बाहर आने की सारी कोशिशे फिलहाल असफल होती दिख रही है | दस दिन से जेल में बंद बाबा को 9 नवंबर को अवैध जमीन पर आश्रमं बनाने के मामले में जमानत मिल गयी है लेकिन इसी दौरान उन पर शासकीय कार्य में बाधा और व्यावदान उत्पन्न करने आदि 3 मामलों में केस दर्ज कर जेल में ही रखा गया | इन सब मामलो के खिलाफ बाबा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है | जिस पर रविवार को सुनवाई है |