Main Slideदेशबड़ी खबर

राहुल ने कहा- देश कोरोना मृत्यु दर में आगे और विकास दर में पीछे :-

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कई एशियाई देशों की तुलना में भारत में कोरोना से हुई मौत के मामले में आगे है लेकिन विकास दर के मामले में काफी पीछे है।

मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड: कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे, GDP दर में सबसे  पीछे"

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यह है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई एशियाई देशों से आगे है और विकास दर में पीछे है। अपने ट्वीट के साथ राहुल ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री कौशिक बसु द्वारा संग्रहित आंकड़े को साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताता है कि कोरोना मृत्यु दर में भारत सबसे आगे और जीडीपी दर में सबसे पीछे है।

राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, वियतनाम और म्यांमार समेत कई एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। वहीं आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से काफी पीछे है।

Related Articles

Back to top button