Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

भोपाल में आरटीओ में बढऩे लगी वाहनों की पंजीयन संख्या :-

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)में वाहनों की पंजीयन की संख्या में डेढ़ गुना तक इजाफ हो गया है। नवरात्र के समय शहर के चार दर्जन से अधिक दोपहिया व चारपहिया वाहनों के शोरूम पर बिके वाहनों की फ ाइलें आरटीओ में पंजीयन के लिए आने लगी हैं। आगामी दिनों में वाहनों के पंजीयन की संख्या दोगुनी हो जाएगी, क्योंकि धनतेरस व दीपावली पर बिके वाहनों की फ ाइलें पंजीयन के लिए आएंगी। बता दें कि रोजाना आरटीओ में 250 से 300 दोपहिया व चारपहिया वाहनों के पंजीयन होते हैं। नवरात्र व दशहरा पर शहर में बिके वाहनों से इन दिनों 450 से 500 वाहनों के पंजीयन होने लगे हैं।

Bhopal: No Solution Of Complain In RTO - हमारा RTO: ये खबर बताएगी कि आपकी  शिकायत किस डस्टबिन में जाती है.. | Patrika News

एक साथ अधिक काम का बोझ न बढ़े। इसके लिए आरटीओ संजय तिवारी ने शहर के वाहन डीलरों से कहा है कि जितनी जल्दी संभव हो सकें, बेचे गए वाहनों के दस्तावेजों की फ ाइल आरटीओ में जमा कराए। इससे समय रहते लोगों को वाहनों के पंजीयन मिल जाएं। वहीं वाहनों के पंजीयन का ऑनलाइन काम देख रही स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल आरटीओ के प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि वाहन डीलर जितनी जल्दी वाहनों के पंजीयन के लिए संबंधित वाहन मालिकों के जरूरी दस्तावेज भेजेंगे, उतनी जल्दी वाहनों के पंजीयन हो सकेंगे। अभी अधिकांश वाहनों के डीलरों वाहन बेचने के बाद पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, शोरूम से काटी कई रसीद, बीमा सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैं। इससे वाहनों के पंजीयन करने में समय लग रहा है। सोमवार से धनतेरस व दीपावली पर बिके वाहनों की फ ाइल आने की उम्मीद है। इसके बाद से वाहनों के पंजीयन की संख्या और बढ़ेगी। लंबित कार्य होने पर चार से पांच अन्य कर्मचारियों को वाहनों के पंजीयन करने के लिए लगाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button