Main Slideदिल्ली एनसीआरदेशबड़ी खबर

दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम अब तक बदल चुकी हैं 76 से अधिक बच्चों का जीवन, शामली जिले से है गहरा नाता :-

सीमा ढाका दिल्ली पुलिस : गुमशुदा बच्चों को ढूंढने वाली स्पेशल सेल में काम करने वालीं हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाबा अब तक 76 से ज़्यादा गायब बच्चों को उनके परिवार से मिलवा चुकी हैं। टीम का टारगेट था कि साल में लगभग 50 बच्चों गुमशुदा बच्चों को ढूंढना। लेकिन सीमा ढाका ने कम समय मे ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को बचाया। एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि इस फील्ड के काम मे कोई आगे नहीं आया।

Lady Singham Ssp Sonia Singh In Kanpur - मिलिए 'लेडी सिंघम' से, इनके सामने  बड़े से बड़े क्रिमिनल की हो जाती है पतलून गीली - Amar Ujala Hindi News Live

फिर सीमा ने आगे बढ़कर बच्चों को तलाश कर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। सीमा ढाका इस समय समयपुर बदली पुलिस थाने में तैनात हैं। वह अन्य थानों के केस भी सॉल्व कर चुकी हैं। सीमा ने कहा कि मैं खुद 8 साल के बच्चे की मां हूं और जब किसी बच्चे की गुमशुदा की खबर आती है, तो उन्हें बहुत अजीब सा लगता है। साथ ही परेशान भी हो जाती है। उनसे ये सब बर्दाश्त नहीं होता। इसकी वजह से उन्होंने अपने सभी सीनियर अफसरों से बात कर अपने को इस सेल में काम की इच्छा जाहिर की। जिसमे सभी ऑफिसर मैन भी गए।

Related Articles

Back to top button