दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम अब तक बदल चुकी हैं 76 से अधिक बच्चों का जीवन, शामली जिले से है गहरा नाता :-
सीमा ढाका दिल्ली पुलिस : गुमशुदा बच्चों को ढूंढने वाली स्पेशल सेल में काम करने वालीं हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाबा अब तक 76 से ज़्यादा गायब बच्चों को उनके परिवार से मिलवा चुकी हैं। टीम का टारगेट था कि साल में लगभग 50 बच्चों गुमशुदा बच्चों को ढूंढना। लेकिन सीमा ढाका ने कम समय मे ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को बचाया। एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि इस फील्ड के काम मे कोई आगे नहीं आया।
फिर सीमा ने आगे बढ़कर बच्चों को तलाश कर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। सीमा ढाका इस समय समयपुर बदली पुलिस थाने में तैनात हैं। वह अन्य थानों के केस भी सॉल्व कर चुकी हैं। सीमा ने कहा कि मैं खुद 8 साल के बच्चे की मां हूं और जब किसी बच्चे की गुमशुदा की खबर आती है, तो उन्हें बहुत अजीब सा लगता है। साथ ही परेशान भी हो जाती है। उनसे ये सब बर्दाश्त नहीं होता। इसकी वजह से उन्होंने अपने सभी सीनियर अफसरों से बात कर अपने को इस सेल में काम की इच्छा जाहिर की। जिसमे सभी ऑफिसर मैन भी गए।