Main Slideदेशबड़ी खबर

देश में रिकवरी रेट 93.60% हुई, कल हुई 10,83,397 कोरोना सैंपलों की टेस्टिंग :-

देश में मृत्यु दर गिरकर 1.47% हो गई। एक्टिव केस जिनका इलाज चल है, उनकी दर भी घटकर 4.93% हो गई है। साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 93.60% हो गई है। ये एक अच्छा संकेत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 19 नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 12,95,91,786 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,83,397 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।

Korba News: कोरोना संक्रमितों का औसत रिकवरी रेट 76 प्रतिशत - Naidunia.com

Related Articles

Back to top button