Main Slideदेशबड़ी खबर

औरंगाबाद के विधायक प्रशांत बाम और 15 अन्य के खिलाफ गबन मामले में एफआईआर दर्ज :-

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के गंगापुर तहसील से भाजपा विधायक प्रशांत बंब सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर फर्जी कागजात बनाकर गंगापुर चीनी कारखाने से नौ करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने का आरोप है।

Prashant Desrada becomes Aurangabad District President of Maharashtra  Corporator Council | महाराष्ट्र नगरसेवक परिषद के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष बने  प्रशांत देसरडा | Navabharat (नवभारत)

बता दें कि भाजपा विधायक प्रशांत को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन उसके खिलाफ गंगापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, बंब ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। एक अधिकारी ने कहा कि कृष्णा पाटिल डोंगांवकर द्वारा विधायक के खिलाफ बुधवार रात गंगापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। आईपीसी की विभिन्न धाराओं 420, 406, 467, 468, 469, 471, 120 बी के तहत बंब और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button